महात्मा गांधी को शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा सत्य एवं अहिंसा की अद्वितीय शक्ति से विश्व को परिचित कराने और भारत की स्वतंत्रता एवं जनसेवा के लिए अपना प्राणोत्सर्ग करने वाले राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
ये भी पढ़े- शिवराज ने बैतूल सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति जताया शोक
उन्होंने कहा कि बापू कहते थे कि कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है। धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है। इस मंत्र को बापू ने अपने जीवन में अक्षरश: उतारा भी।
उन्होंने कहा कि बापू के क्षमा भाव, दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम था कि देश उनके पीछे चला और अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। उनके योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकेगा।