BJP सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक- शिवपाल यादव
यूपी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत एक गाने से की है. इस गाने में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी के इस गाने को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी के इस गाने का जवाब सपा के गाने से देते हुए ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है.
भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।
सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…
खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए… pic.twitter.com/S9eNYCiyqu— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 24, 2023
बीजेपी के गाने को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा- “भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है. सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं. तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे. अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए…”