भगवा रंग मे रंग जाएंगे शिवपाल सिंह यादव ?
शिवपाल यादव की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका को मजबूत करने की तैयारी में अभी से जुट गई है. आज पार्टी कार्यालय पर प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें
शिवपाल यादव की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका को मजबूत करने की तैयारी में अभी से जुट गई है. आज पार्टी कार्यालय पर प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव ( Political and Economic Resolution) पास किए गए.
रामराज्य के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी प्रसपा
प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव पास करते हुए यह कहा गया कि अब प्रसपा भी समावेशी राष्ट्रीयता और प्रगतिशील समाजवाद के साथ-साथ रामराज्य के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. बीजेपी जिस राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर अब तक चुनाव जीतती आई है उसे ही लेकर प्रसपा भी 2024 के चुनाव में उतरेगी. इसके अलावा आर्थिक प्रस्ताव पास किया गया. वहीं प्रसपा इस साल के अंत में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में भी पूरी जोरदार तैयारी के साथ उतरेगी. पार्टी ने सभी जिलों से आए सदस्यों से उनके उनके जिलों के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भी मांगी है.