शिवदपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना, कही ये बात
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवदपाल यादव पीलीभीत से लौटते समय कुछ देर के लिए सीतापुर में रुके.इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजनीति के राम है वे असुरी शक्तियों का नाश करने के लिए बैठे है इस सवाल के जवाब में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि- पहले तो भगवान राम की मर्यादाओ का पालन करे,आप ही देख रहे हो ठोक दो बुलडोजर चला दो क्या भगवान राम ने कभी ऐसा कहा है,भगवान राम के आचरण पर तो चले।
अनुपूरक बजट को लेकर उन्होंने कहा- इन्होंने जो वादे किये वो एक भी पूरे नही कर पाए चुनाव का वर्ष है बेरोजगारी कितनी है, पहले तो इन्होंने कहा था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, अब कह रहे है कि 4 लाख लोगों को नौकरी दी है कितने वर्ष निकल गए 5 साल , 5 साल में 10 करोड लोगों को नौकरी दे देनी चाहिए थी।
सत्ता पे जो पार्टी है उसको हराने के लिए आप लोग किस तरह की रणनीति की योजना बना रहे है इस सवाल के जवाब में प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि- हमने एक नारा दिया था गैर भाजपा वाद सभी इकट्ठा हो जाये ,समान विचारधारा वाली पार्टियां इकट्ठी हो जाये ,सेक्युलर पार्टियां इकट्ठी हो जाये तो भारतीय जनता पार्टी को हराने में बहुत आसानी हो जाएगी।
वही खुद के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा भतीजे के रिश्ते के संबंध में बताया कि जो चाचा शब्द है वो आत्मीय शब्द है तो चाचा से चूक हो नही सकती लेकिन जो शब्द उस दिन मैंने कहा था आप नही बोलेंगे उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम बात करेंगे फ़ोन पर बात करेंगे जब ये सब बाते चल रही है तो हम इससे ज्यादा बोलेंगे नही हम चाहते है कि सब लोग एक होकर के भारतीय जनता पार्टी को हटाये