लखीमपुर हिंसा का आरोपी बार-बार गद्दा और बाहर के खाने की लगा रहा गुहार
जेल में रोता रहता है मंत्री का बेटा: 8 दिन से क्वारैंटाइन बैरक है ठिकाना
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्र 8 दिन से जेल में है।
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्र 8 दिन से जेल में है। उसे न बाहर का खाना मिल रहा है न ही बिस्तर। जेल सूत्रों का कहना है कि आशीष को उसके साथ गिरफ्तार बाकी साथियों से अलग क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। उसके अन्य साथी भी क्वारैंटाइन हैं, लेकिन उनकी बैरक काफी दूर है।
वह बार-बार जेल में अपने दोस्तों से मिलने की गुजारिश कर रहा है, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली। आठ दिन में उसने तीन बार बाहर से खाना और गद्दा मंगवाने की गुजारिश की। जेल अधिकारियों के पास बाहर से भी कई सिफारशी फोन गए, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी। आशीष कई बार बैरक में रोते हुए देखा गया है।
आशीष मिश्र- फाइल
दोस्तों से मिलने की जिद करके रोता रहता है
जेल के एक सूत्र ने बताया कि जब आशीष को पता चला कि उसका करीबी सुमित जायसवाल उर्फ मोदी और अन्य साथी भी जेल आ गए हैं तो उनसे मिलने की जिद करने लगा। उसने बहुत प्रयास किया कि उन्हें भी उसी की बैरक में रखा जाए, लेकिन जेल प्रशासन ने उसके साथियों को काफी दूर दूसरी बैरक में रखा है। जब जेल प्रशासन ने मुलाकात नहीं कराई तो आशीष रोने लगा। वह हर रात सोने से पहले काफी देर तक दोनों पैरों के बीच सिर रखकर रोता रहता है।
चारों तरफ लगे हैं CCTV कैमरे
जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि आशीष मिश्र और उसके बाकी साथी जिस क्वारैंटाइन बैरक में हैं, उसके चारों तरफ कैमरे लगे हैं। आशीष की बैरक को कवर करने के लिए 12 कैमरे लगे हैं। जिनका एंगल ऐसा रखा गया है कि बैरक के अंदर की हर गतिविधि नजर आती रहे। उस बैरक में बहुत कम बंदियों को रखा गया। हालांकि, आशीष शुरू के दो-तीन दिन दूसरे बंदियों के साथ असहज था, लेकिन अब उनसे घुल-मिल गया है। वह जो डिमांड कर रहा है वह जेल मैनुअल के खिलाफ है। इसलिए पूरी नही की जा सकती है।
खबरें और भी हैं…