पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुए पथराव पर भड़के सिख संगठन, नहीं मिली नगर कीर्तन की अनुमति
पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में शुक्रवार को हुए पथराव के बाद से पाकिस्तान और भारतीय सिख समुदायों में आक्रोश है। ऐसे में शनिवार को भी नगर कीर्तन नहीं किया गया। क्षेत्र में तनाव होने की वजह से सिखों को नगर कीर्तन की अनुमति नहीं दी गई है। वहीँ, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने एक चार-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजने की बात कही है।
गोविन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी सूबे के गवर्नर से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने हालात का जायजा लेने और मामले की निरपेक्ष जांच की भी बात कही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोहम्मद हसन के परिवार की अगुवाई में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद गुरूद्वारे के भीतर तक पथराव किया गया और धमकियाँ दी गईं। इस दौरान ननकाना का नाम बदल कर गुलाम-ए-मुस्तफा करने और शहर से सभी सिखों को बाहर निकालने की धमकी भी दी गई थी। बता दें कि मोहम्मद हसन पर एक सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है।