शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा : रिपोर्ट
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जापानी मीडिया में भी ऐसी खबरें आ रही थी कि आज शिंजो आबे इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
खबरों के मुताबिक शिंजो अंबे की तबीयत लगातार बिगड़ती ही चली जा रही है और वह काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शिंजो आबे पिछले कई दिनों से काम छोड़ कर दो बार अस्पताल पहुंचे हैं जिसके बाद उनके इस्तीफे की खबर अब सामने आ रही है और जापानी मीडिया में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि 18 अगस्त के दिन भी शिंजो आबे अस्पताल गए थे और तकरीबन 7 घंटे तक उनका चेकअप ही चलता रहा था। वहीं 2007 में संजय मैंने कुछ वक्त का ब्रेक भी लिया था और वह भी अपनी बीमारी की वजह से हालांकि तब है उनके शुरुआती दिन थे। वही 2012 से संजू अंबे जापान के प्रधानमंत्री रहे हैं और वह 2006 में कुछ वक्त के लिए देश के पीएम भी बने थे।