न्यूज़ नशा की खबर का हुआ बड़ा असर, शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार हुए लाइन हाजिर, सिपाही ने किया था ऑडियो वायरल
पिछले दिनों फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से एक खबर खूब चर्चा में आई थी। यह खबर न्यूज़ नशा द्वारा उठाई गई थी। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में कुछ दिन पूर्व एक सिपाही ने ऑडियो वायरल किया था जिसमें सिपाही को कोरोनावायरस टेस्ट कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस टेस्ट पर न्यूज़ नशा ने बड़ा भंडाफोड़ किया था। जिस खबर का असर अब हुआ है। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पिछले दिनों उनके ही एक सिपाही ने एक ऑडियो वायरल किया था जिसमें उसे पानी ने अपने कोरोनावायरस टेस्ट को लेकर बड़े खुलासे किए थे।
दरअसल फ़िरोज़ाबाद में एक पुलिसकर्मी को अपनी कोरोना रिपोर्ट करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो न्यूज़ नशा द्वारा प्राथमिकता से चलाया गया था। इस वीडियो में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग दोनो पर बड़े सवाल खड़े हो गए थे। हालांकि सिपाही की जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद कुछ ऑडियो भी वायरल हुई। इनमे से एक ऑडियो सिपाही और उसके सीनियर ऑफिसर के बीच का भी था। जिसमे बड़े सवाल प्रसासन पर खड़े हुए।
यह खबर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। दरअसल थाना शिकोहाबाद में एक सिपाही तैनात था और मजदूरों के घर वापसी के कार्य मे लगा हुआ था। उसे खाँसी और सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसने अपने थाना प्रभारी से कहा जब उसने नही सुनी तो सीओ से कहा, फिर भी उसको सीधा अस्पताल का रास्ता बताया गया। सिपाही जिला अस्पताल आया उसने पता किया कि कोविड 19 की जांच कहा होगी। वो इस जांच के लिए घण्टे भर में चकरघननी बन गया पर उसका टेस्ट नही हुआ। थक हारकर वो अस्पताल में अपने टेस्ट के लिए गुहार लगाने लगा। पर डॉक्टर ने थर्मल स्केनिंग के बाद उसे ठीक कहकर वापस जाने को कहा पर सिपाही ने कहा नही ! उसका कोरोना टेस्ट हो वो साँस भी नही ले पा रहा है। जब बवाल बढ़ा तब उसका टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई।
तब पुलिस विभाग और स्वास्थ विभाग दोनो में हड़कम्प मचा और सवाल स्वास्थ विभाग पर कई सवाल खड़े हो गए। अगर कोई पेसेंट कह रहा था तो उसको परेशान क्यो किया गया ? इसका जवाब सीएमएस ने दिया और बताया अस्पताल में सीएमओ आफिस से कोड आता है तब यहाँ जांच होती है। अगर कोई विभागीय व्यक्ति की जांच होती है तो उसके सीनियर एक लेटर देते है जिसपर कोड मंगवाया जाता है। तब उसकी जांच होती है बिना कोड के जाँच नही की जाती।
वही इन सब के बीच एक ऑडियो सिपाही और डॉक्टर के बीच बातचीत का आया जिसमे सिपाही ने डॉक्टर से कहा “आप तो कह रहे थे मैं सही हु पर मेरी रिपोर्ट तो पॉजिटिव आई अगर मैं आपकी बात मान लेता तो न जाने कितने लोगो को मरीज बना देता” जिस पर डॉक्टर ने कहा ठीक है ठीक है।
ऐसी ही ऑडियो क्लिप सिपाही और उसके सीनियर ऑफिसर की है जो अस्पताल में किये गए बवाल के बाद कि है। उसमें ऑफिसर कह रहा है “जांच न हो ये ऊपर से मना किया गया है जैसे शब्द सुनाई देते है” जिसमे सीओ शिकोहाबाद तक का जिक्र है।
पर इन सब के बीच अपनी गलती को छिपाने वाली पुलिस को शर्म नही आई। जिन सिपाही को सबसे आगे कर जो युद्ध लड़ा जा रहा है उनके कहने पर एक लेटर तक नही दिया जा सका और प्रसासन ने तो हद तब कर दी जब सीओ ने बिना किसी मुद्दे पर बात करते हुए बस इतना ही कहा कि एक सिपाही नेत्रपाल उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
वहीं अब न्यूज़ नशा कि खबर का बड़ा असर हुआ है। जहां फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जो कि एक सिपाही ने वायरल किया था। इस खबर को प्राथमिकता से न्यूज़ नशा द्वारा चलाया गया था जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।