अफरीदी के भारत को लेकर बयान पर गब्बर बोले कश्मीर हमारा है हमारा था और रहेगा, चाहे 22 करोड़ ले आओ
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी बहुत कुछ बोला है। जिसके बाद गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने अफरीदी के बयान की आलोचना की है। वहीं अब भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन ने भी शाहिद अफरीदी के कश्मीर वाले बयान की आलोचना की है।
शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ हमारा एक सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।’
बता दे की हरभजन और युवराज ने शाहिद अफरीदी से सभी तरह के संबंध तोड़ने की बात तक कह दी। युवराज ने शाहिद अफरीदी को लेकर ट्वीट किया, ‘आफरीदी के हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान से बेहद निराश हूं। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जो भारत के लिए खेला हो, मैं इस तरह के शब्द स्वीकार नहीं कर सकता। वो अपील आपके (आफरीदी के) कहने पर इंसानियत के नाते की थी, लेकिन अब दोबारा नहीं।’
बता दें कि हरभजन और युवराज सिंह ने हाल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शाहिद आफरीदी फाउंडेशन में दान देने की लोगों से अपील की थी। हरभजन ने भी आफरीदी के बयान पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह अब पाकिस्तान खिलाड़ी से कोई संबंध नहीं रखेंगे।