वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बड़ा बदलाव, शिखर धवन हुए आउट
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चूका है | इस टीम में बड़ा बदलाव हो गया है | चयनकर्ताओं ने चोटिल शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल कर लिया है | बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया | शिखर धवन के बायें घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते वह कुछ दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे | ये चोट उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी थी | बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन की जांच की और उन्हें कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी | भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा |
33 साल के शिखर धवन को रन लेने के दौरान चोट लग गई थी | डाइव के दौरान उनके बल्ले के एक हिस्से से घुटने के ऊपर कट लग गया था, लेकिन वह खेलते रहे और पवेलियन लौटते समय उन्हें कट लगने का पता चला था | बाद में अस्पताल में उनको टांके लगवाने पड़े थे | वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के दायें हाथ की रिंग फिंगर की मंगलवार को सर्जरी कर दी गई | हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था |
केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा था | इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के चार मैचों में अभी तक 112 रन बनाए है | आईपीएल में सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 93 मैचों में 27.61 की औसत से 2209 रन बनाए | इनमें दो शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं |
सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच साल 2015 में खेला था | तब जिम्बाब्वे के खिलाफ सातवें नंबर पर उतरते हुए उन्होंने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए थे |
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 टीम : विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन |