बेलग्रेड में जैसे ही कश्मीर पर बोला पाक, शशि थरूर ने उतार दी इज्जत
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अंतर संसदीय संघ की सभा में पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा, तो कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है | बेलग्रेड में अंतर संसदीय संघ की सभा में थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत का आतंरिक मामला उठाया है और इस मंच का दुरुपयोग किया है | भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के ऐसे बयान को खारिज करता है और इसकी कड़ी निंदा करता है |
कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि सीमापार से हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है | उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ कराता है और अंतरराष्ट्रीय कानून का चैम्पियन बनने का ढोंग दिखाता है |’ थरूर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल अंतरराष्ट्रीय आतंकियों को पाकिस्तान सरकार पाल रही है | खूंखार वैश्विक आतंकी पाकिस्तान में रह रहे हैं | आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए मानवाधिकार की बात करना शोभनीय नहीं है |
दरअसल, पाकिस्तान ने रविवार को एशियाई संसदीय सभा की बैठक में कश्मीर में विकास का मामला उठाया था | थरूर ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले का हवाला देकर मंच का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा था | शशि थरूर के साथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे|