कोरोना वायरस के चलते शेयर बाज़ार में बड़ी हलचल, 45 मिनट ट्रेडिंग बंद करने के बाद फिर हुई शुरू
चीन के वुहान से जन्मा कोरोना वायरस अब बेहद खतरनाक होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी भी घोषित कर दिया है, क्योंकि ये वायरस अब हर देश में फैल चुका है। वहीं इस वायरस के कारण शेयर मार्केट पर भी पूरा असर दिखाई दिया है। अब भी शेयर मार्केट में लगातार गिरावट जारी है। इतना ही नहीं आज तो 45 मिनट तक ट्रेडिंग रोकनी भी पड़ी। 45 मिनट तक शेयर मार्केट ठप्प पड़ी रही।
आज सुबह 10.20 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू की गई है। बार, प्री-ओपन में करीब 3300 अंक की फिसलन के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवर होता दिखा। मतलब ये कि सेंसेक्स में सुधार हुआ। इसी तरह निफ्टी भी निचले स्तर से रिकवर होता दिखा। सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 1300 अंक लुढ़क कर 31 हजार 400 अंक के नीचे था। वहीं निफ्टी की बात करें तो 500 अंक की गिरावट के साथ 9 हजार 230 अंक पर था।
बता दें कि इससे पहले मई 2008 में मंदी के दौरान भी शेयर बाजार कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। तब ग्लोबली आर्थिक मंदी का दौर था और भारत में भी इसके संकेत मिल रहे थे।