कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
देश में 21 दिन के लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की हौसला अफजाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते रहते हैं। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 9:00 बजे देशवासियों से एक वीडियो साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि- मैं कल सुबह 9:00 बजे अपने भारतीयों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करूंगा।
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क तो कर ही रहे हैं बल्कि लोगों को घर में लोग डाउन के बीच किस तरह अपना समय व्यतीत करना चाहिए इसके टिप्स भी देते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कई योगा वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए थे। पीएम ने कहा था कि लॉक डाउन के दौरान मैं मेरी दिनचर्या में जो करता हूं वो भी आपसे साझा करता रहूंगा। इसी के तहत प्रधानमंत्री लोगों से एक वीडियो साझा करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था तो वही मंगलवार से उन्होंने लॉक डाउन का ऐलान कर दिया था। इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसीलिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन जारी है।