बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शरद यादव और शत्रुघ्न सिन्हा मिले लालू यादव से, जानिए क्यों ?
बिहार के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव और पूर्व सांसद और बॉलीवुड के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह मुलाकात की गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए दोनों नेता पहुंचे हैं साथ ही आरजेडी के महासचिव कमरे आलम भी मुलाकात करने के लिए रिम्स पहुंचे ।
वही इस मुलाकात से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वे व्यक्तिगत कारण से लालू प्रसाद से मिलने आए हैं और लालू का स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आए हैं। दोस्त के नाते उनकी सलामती और दुआ की कामना लेकर वह लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि शनिवार के दिन लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए 3 लोग जा सकते हैं। जेल प्रशासन सिर्फ 3 लोगो की ही मिलने कि अनुमति देता है। जिसमें आज लालू प्रसाद यादव से शत्रुघ्न सिन्हा, शरद यादव और आरजेडी के महासचिव कमरे आलम भी उनके साथ वहां पहुंचे हैं।
बता दें कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अब पक्ष विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहा है। बिहार में इस समय पोस्टर वार छिड़ा हुआ है जिसमें पक्ष विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर और बैनर छपवा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I