शरद पवार का केंद्र पर निशाना कहा कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार बहुत से मामलों में बीजेपी सरकार के पक्ष में नजर आते हैं। लेकिन अब शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा है कि हमें ये फैसला करना होगा क्या ज्यादा जरूरी है। कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार को काम करना चाहिए। यही उसकी प्राथमिकता में होना चाहिए।
शरद पवार ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा। फिलहाल सरकार लॉकडाउन से अर्थव्यवस्ता को हुए नुकसान पर ध्यान दे। अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है।
बता दें कि इस समय लगातार कई बयान आ रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी। इस बैठक में इस पर चर्चा की गई कि भूमि पूजन की तारीख क्या हो। इतना ही नहीं बल्कि चर्चा ये भी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है। ऐसे में शरद पवार ने बीजेपी पर तगड़ा निशाना साधा है।