शामली : ट्रेक्टर पलटने से हुई एक युवक की मौत, ट्रेक्टर को टीले पर चढ़ाने के लिए लगाई थी शर्त

शामली में दो अलग-अलग ट्रैक्टर के दो चालको में मिट्टी के ऊंचे टीले पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए 10 हज़ार रुपये की शर्त लगी थी। वही मिट्टी का टीला इतना ऊंचा था कि कोई भी ट्रैक्टर उस ऊंचाई पर नही चढ़ सकता था। जब ट्रैक्टर मिट्टी के टीले पर नही चढ़ा तो पास में खड़े लोग जोर-जोर हंसने लगे और कमेंट करने लगे। वही जिद्दी शर्त और लोगो के हंसी भरे कमेंट ने एक युवक की जान ले ली है। क्योकि जिस युवक की मौत हुई है वह 10 हजार की शर्त को जीतना चाहता था। लेकिन पास में खड़े लोगो के हँसी भरे कमेंट ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

वही कुछ लोगो का कहना हैं कि किसी बात पर हँसी ओर शर्त दोनों ही जिंदगी के मायने बदल देती है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण जनपद शामली में देखने को मिला है। जहाँ दो अलग-अलग ट्रैक्टर के दो चालको में मिट्टी के ऊंचे टीले पर ट्रैक्टर को चढ़ाने के लिए 10 हज़ार रुपये की शर्त लगी थी। जिसमे युवक की मौत हो गयी है। दरअसल घटना थाना भवन क्षेत्र के गांव तितारसी की है। जहाँ गांव के ही गौरव शर्मा व चंद्रपाल सैनी के बीच गांव से कुछ दूर स्थित कृष्णा नदी पुल के बगल में मिट्टी के टीले पर अपने-अपने ट्रैक्टर को चढ़ाने के लिए 10000 रुपये की शर्त लग गयी। जिसके बाद गौरव शर्मा व चंद्रपाल सैनी ने 10 हजार रुपये की शर्त को जीतने के लिए अपने-अपने ट्रैक्टर को टीले पर चढ़ाने की कोशिश की। पहले तो चंद्रपाल ने मिट्टी के टीले पर अपना ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन वह कामयाब नही हो सका। वही जब गौरव शर्मा अपने ट्रैक्टर को मिट्टी के टीले पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था तो अचानक गौरव शर्मा का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे चला गया। वही पास में खड़े लोग गौरव पर हँसने लगे और उस पर हार जाने का कमेंट करने लगे। बस फिर क्या था। गौरव को शर्त जीतने की जिद ओर लोगो के हंसी भरे कमेंट ने मौत के घाट उतार दिया। जहाँ मिट्टी के ऊंचे टीले पर ट्रैक्टर चढ़ाते समय गौरव का ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया। जिसके बाद गौरव 10 हज़ार रुपये की शर्त के साथ-साथ ज़िन्दगी की जंग भी हार गया। वही ट्रैक्टर पलटने के बाद पास में खड़े होकर वीडियो बना रहे युवकों में हड़कंप मच गया। वही ट्रैक्टर पलटने के बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो तब तक हो चुकी थी। तब तक गौरव शर्मा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही गौरव शर्मा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button