बांग्लादेश के इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन, भारत के साथ मैच के पहले बड़ी खबर
बांग्लादेश के भारत दौरे से पहले एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे पूरा बांग्लादेश क्रिकेट हिल सकता है | बांग्लादेश के एक अखबार ने दावा किया है कि शाकिब अल हसन पर आईसीसी डेढ़ साल का बैन लगा सकती है | अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन से एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी |
बांग्लादेश के अखबार के दावे की मानें तो शाकिब अल हसन को दो साल पहले फिक्सिंग का ऑफर मिला था | मैच से पहले एक बुकी ने शाकिब अल हसन से संपर्क साधा था | प्रोटोकॉल के मुताबिक शाकिब अल हसन को फिक्सिंग का ऑफर मिलते ही आईसीसी से संपर्क साधना होता है | हालांकि शाकिब अल हसन ने ऐसा नहीं किया | अखबार की मानें तो इस बात की पुष्टि हो गई है कि शाकिब अल हसन ने ये बात छिपाई है |
इस दौरे में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे | रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आईसीसी के कहने पर बीसीबी ने शाकिब को अभ्यास से दूर रखा है | यही कारण है कि वह अभ्यास मैचों में शामिल नहीं हुए और ना ही उन्होंने गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अध्यक्ष के साथ बैठक में हिस्सा लिया |’