शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला गोसावी 3 साल से है वॉन्टेड, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
मुंबई – मुंबई क्रूज ड्र्ग्स केस में NCB द्वारा गिरफ्तार किए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी इन दिनों खूब सुर्खियो में है। दरअसल, NCB नेता और मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया था कि किरण गोसावी BJP का कार्यकर्ता है। वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई हैं।
एक केस में 3 साल से वॉन्टेड है गोसावी
जानकारी के मुताबिक, गोसावी पुणे में दर्ज एक केस में 3 साल से वॉन्टेड है। गोसावी की तस्वीरें सामने आने के बाद अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी मामले में आज नवाब मलिक तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसमें अहम जानकारी सामने आ सकती हैं।
बतौर गवाह किरण गोसावी पर दर्ज है 420 के तहत मामला
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से क्रूज पर की गई कार्रवाई में बतौर गवाह शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ था। गोसावी पर आरोप है कि उन्होंने चिन्मय देशमुख नाम के युवक से मलेशिया में नौकरी दिलाने के बहाने तीन लाख रुपए ठगे थे।
गोसावी पर धोखाधड़ी के दर्ज है चार मामले
गोसावी पर 2007 से 2018 तक धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज है जिसमें कापुरबावड़ी पुलिस स्टेशन, ठाणे IPC 160, 420 और 34 के तहत एक मामला दर्ज है तो वहीं अंधेरी पुलिस स्टेशन में IPC 408, 419, 420, 201 और 34 के तहत और फारासखाना पुलिस स्टेशन, पुणे में IPC 105, 419 और 420 के तहत मामला दर्ज है।