शाहिद अफरीदी ने इस स्टार भारतीय क्रिकेटर को इसलिए कहा, बेवकूफ़, बेअक्ल!
क्रिकेटर से सांसदबने गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की लेकिन उनकी इस जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने निशाना साधा है | शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर को बेवकूफ कहते हुए कहा , ‘गौतम गंभीर को अक्ल नहीं है फिर भी लोगों ने उन्हें वोट दिया है|’
पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद गौतम गंभीर ने एक बयान दिया था कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म कर लेना चाहिए | उन्होंने कहा था कि हम सब के लिए सबसे पहले राष्ट्र आता है उसके बाद क्रिकेट | गौतम गंभीर की इस राय के बारे में जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उसकी अकल से लग नहीं रहा कि कोई समझदारी की बात की है बेवकूफ ने | कोई पढा लिखा ऐसी बात नहीं कर सकता | उन लोगो ने ऐसे लोगो को वोट दे दिया है जिसमे अक्ल ही नहीं है |’
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को निशाना बनाया है | पहले भी शाहिद अफरीदी गौतम को निशाना बनाते रहे है | उन्होंने तो अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गेम चेंजर’ में लिखा है कि गंभीर नेगेटिव खिलाड़ी थे | अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि गंभीर पॉजीटिव व्यक्ति नहीं थे बल्कि वह क्रिकेट मैदान में भड़क जाते थे | उन्होंने लिखा, ‘गंभीर ऐसा व्यवहार करते मानो वह डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण हैं | कराची में हम ऐसे लोगों को सड़ियल बुलाते हैं | सीधी बात है मुझे खुश, सकारात्मक लोग पसंद हैं. फिर फर्क नहीं पड़ता कि वह गुस्सैल है या प्रतिस्पर्धी लेकिन आप पॉजीटिव होने चाहिए और गंभीर वैसे नहीं थे|’
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्हें 6,96,156 वोट मिले | गंभीर ने कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया |