पुलिस ने बेवजह किया शाहीन बाग का रास्ता बंद, वजाहत हबीबुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज किया हलफनामा

 

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लगभग 70 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं। वही वजाहत हबीबुल्ला ने सड़क बंद होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में कहा गया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस ने 5 जगहों पर रोड ब्लॉक किया है। अगर ब्लॉकिंग रोग एक सामान्य तरीके से चलने लगता। हलफनामे में कहा गया कि पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वजाहत हबीबुल्ला से प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने और रिपोर्ट देने के लिए कहा था

वजाहत हबीबुल्ला ने यह रिपोर्ट अब सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है। बता दें कि कोर्ट ने संजय हेगडे और साधना रामचंद्र को वार्ताकार बनाकर शाहिनबाग भी भेजा था। सुप्रीम कोर्ट ताजा विमला प्रदर्शन स्थल पर गए और उन्होंने हलफनामा दायर कर दिया

बताया जा रहा है कि हबीबुल्ला ने इस हलफनामे में लिखा है कि पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है हालांकि स्कूल वैन और एंबुलेंस जाने की इजाजत दी जा रही है लेकिन पुलिस की चेकिंग के बाद ही इसकी अनुमति है। नागरिकता संशोधन कानून एनपीआर एनसीआर के मुद्दे पर सरकार को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए। बता दे हबीबुल्ला पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और प्रमुख सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button