शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग, बीजेपी नेता का विवादित बयान
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन काफी लंबे समय से चल रहा है और लोगों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार यह कानून वापस नहीं ले लेती तब तक यहा प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में बीजेपी के नेता लगातार इस प्रदर्शन पर बयान बाजी कर रहे हैं। कपिल मिश्रा, सांसद प्रवेश वर्मा जैसे नेताओं ने शाहीन बाग को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। वही बीजेपी के ही एक और नेता ने शाहीन बाग को शैतान बाग बता दिया।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा है कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग जैसे आईएसआईएस ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है यह भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं। भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तरुण चुघ ने अपने एक ट्वीट में कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी दिल्ली की जनता के मन में सड़कों को अवरुद्ध करके भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।