आज़मगढ़ में इस बार भी नहीं लगेगा शहीद मेला, सिर्फ दी जाएगी श्रदांजलि
आज़मगढ़ आज़मगढ़ में इस बार भी नहीं लगेगा शहीद मेला सिर्फ दी जाएगी श्रदांजलि। कोविड के चलते शहीद मेला स्थगित आज़मगढ़ कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर लगने वाला मेला इस बार भी कोविड के चलते स्थगित रहेगा। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नत्थूपुर में प्रतिवर्ष लगने वाला कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर 30 अगस्त को लगने वाला मेला इस बार भी कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया है। हालांकि वीर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा पर परिजनों व कुछ संभाल के लोगों द्वारा सिर्फ श्रद्धांजलि दी जाएगी।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भीड़ नहीं रहेगी, लोग आते जाएंगे श्रद्धांजलि देकर वापस चले जाएंगे।
आपको बता दें इस कार्यक्रम में हर वर्ष कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव द्वारा देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को बुलाकर सम्मानित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार उन्हें प्रमोद यादव घर घर जाकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रमोद यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष भी शहीद मेले को स्थगित करना पड़ा था और इस वर्ष भी मेला स्थगित रहेगा। जिन लोगों को भी श्रद्धांजलि देनी है वह अपने घर से ही श्रद्धांजलि दे सकते हैं। मैं हर वर्ष शहीदों के सम्मान में उनके परिजनों को सम्मानित करता हूं। इस वर्ष मैं घर घर जाकर उनसे मुलाकात करूंगा और उन्हें सम्मानित करने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि आगे समय स्थिति बदली तो पुनः भव्य तरीके से शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा।