केंद्रीय कर्मचारियों के बोनस भुगतान के फैसले पर शाह ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों के बोनस के भुगतान के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार खुशहाली का पर्याय है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। आज की कैबिनेट बैठक में लगभग 30.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले से इन कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली आएगी।’
शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के लोगों की मदद और सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए सेब की खरीद के लिए मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के विस्तार का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किया है। इस फैसले से एक प्रभावी विपणन मंच प्रदान करके सेब उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी।’