सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात लोगों को उम्रकैद, जानें कितने का लगाया जुर्माना

 

बिहार: बिहार में नालंदा जिले की एक सत्र अदालत ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुधवार को सात लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सप्तम) सह प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट (Posco) के विशेष न्यायधीश मो. मंजूर आलम ने यहां मामले में सुनवाई के बाद आरोपी मिथुन राजवंशी, आशीष चंद्रवंशी, राम चौधरी, सोनू कुमार, राहुल राजवंशी करण राजवंशी एवं रंजन राजवंशी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है।

5- 5 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

आपको बता दें कि अदालत ने सभी दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया। उल्लेखनीय है कि जिले के राजगीर में 16 सितंबर 2019 को नाबालिग के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। बाद में युवकों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें :-किसानों से संवाद कर farmers bill पर :डा.सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कही ये बात,

Related Articles

Back to top button