पीलीभीत में मेला स्पेशल ट्रेन में सात कोरोना संक्रमित मिले

पीलीभीत  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिल्ली से चलकर पूर्णागिरि जा रही मेला स्पेशल ट्रेन में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं । सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
दिल्ली से चलकर पूर्णागिरि जा रही मेला स्पेशल ट्रेन में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।
पूर्णागिरि में चल रहे मेले के लिए दिल्ली से टनकपुर तक जनशताब्दी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टॉफ और यात्रियों की चेकिंग की गई तो एक टीटी, दो लोको पायलट सहित सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य महकमे की टीम समेत कई प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कराने की व्यवस्था की। पीलीभीत में लगातार स्वास्थ्य महकमे द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button