सिवनी: पुलिस ने वापस करवाये 07 लाख 50 हजार रुपये कीमत के गुमें हुए मोबाइल
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने गुरूवार को सिवनी पुलिस लाइन में गुमे हुए 53 एंड्राइड मोबाइल को उनके धारकों को सौंपा है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में आम जनता से सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों द्वारा डबल पैसा देने का लालच देकर पूंजी जमा कर वापस न करने वाली समस्याओं में तत्काल निराकरण के साथ-साथ गुम मोबाइल वापस दिलवाने के लिए सिवनी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आगे बताया गया कि जिला साइबर सेल द्वारा जिले के ऐसे नागरिकों से जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए हैं उनके आवेदन पत्र थाना व कार्यालय से प्राप्त हुए और उन आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए 53 एंड्राइड गुम मोबाइल (कीमती 07 लाख 50 हजार रुपये) को सर्च कर बरामद किया गया हैं। जिन व्यक्तियों को यह गुम मोबाइल मिले थे, वह उसे स्वयं चला रहे थे जिन से सीधा संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें समझाइश देकर मोबाइल फोन को जिले के थानों एवं साइबर सेल में जमा करवाया गया।
बताया गया कि गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा पुलिस लाइन सिवनी में सभी मोबाइलों को उनके धारकों को सौंपा गया, जिससे कुल 53 लोग लाभान्वित हुए है।