सिवनी: पेंच पार्क से 2493.95 किलोग्राम मृत मछलियां बरामद, 05 गिरफ्तार
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र गुमतरा अंतर्गत आने वाले जलाशय तोतलाडोह में सोमवार को मछली का अवैध शिकार करने पर 03 अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के कब्जे से कुल 2493.95 किलोग्राम मृत मछली व 03 वाहन बरामद किये गये है। वहीं इस प्रकरण फरार अन्य आरोपियों की तलाश पेंच प्रबंधन कर रहा है।
मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी (म.प्र.) विक्रम सिंह परिहार ने सोमवार की देर शाम को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र गुमतरा में मुखबिर की सूचना पर सोमवार को परिक्षेत्र गुमतरा व कुंभपानी के अमले ने गुमतरा कोर परिक्षेत्र के तोतलाडोह जलाशय क्षेत्र में दबिश दी गई। जहां पर जलाशय से मछली का अवैध शिकार करने वाले व्यक्तियों का पीछा किया गया जो राष्ट्रीय उद्यान की सीमा पत्थर की दीवार के समीप खड़े वाहन में मछली रखकर भागने रहे थे। जिन्हें बंजारी घाट के पास ओवर टेक कर रोका गया तथा तलाशी ली गई। जहां पर प्रहलाद पिता गोधन एवं जयपाल पिता दशाराम उईके दोनो निवासी दूधगांव के वाहन क्रमांक एम.एच.29 टी बोलेरो पिकअप से 972.25 किग्रा. तोतलाडोह डेम की मछली जब्त की गई व उनके विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया।
आगे बताया गया कि इसी प्रकार तीन आरोपी क्रमशः कमलेश पिता घनश्याम गाकरे (26) निवासी कन्हरगांव थाना बिछुआ, शिवपाल पिता दशाराम उईके (19) निवासी दूधगांव थाना बिछुआ, संतोष पिता जयसिंग मालाधारी (34) निवासी मरजातपुर थाना बिछुआ के वाहन क्रमांक वाहन क्रमांक एम.एच. 31 डी एस 6045 बोलेरो पिकअप में 1084.2 किग्रा. मृत मछली जब्त कर संबंधित के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं तीसरे वाहन के आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गये जिनके वाहन क्रमांक एम.पी. 33 बी.बी. 0938 तूफान वाहन में रखी 439.5 किग्रा. मृत मछलियां तोतलाडोह जलाषय की जब्त कर वाहन अपने कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
क्षेत्र संचालक ने बताया कि तोतलाडोह जलाशय से अवैध मछली का शिकार करने पर 05 आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की संशोधित धारा 9/51(1-सी), 27, 29, 35(6)(8), 39, 48’’ए’, 50, 51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26’’झ’’ की सहपठित धारा 42, 52 के तहत शरद कुमार सराटिया वनरक्षक एवं मो मुस्ताक कुरैशी वनरक्षक द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश पेंच प्रबंधन कर रहा है।