कुछ दिन बढ़त के बाद फिर लुढ़का सेंसेक्स, 1000 अंकों की गिरावट के साथ खुला
बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही थी। लेकिन एक बार फिर अब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 589 अंकों की गिरावट के साथ 29226 अंको के साथ खुला लेकिन देखते ही देखते 28811 पर आ गया। वहीं निफ्टी 8385 पर खुला और 8338 पर आकर टिक गया। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसंड बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं सेंसेक्स के सभी स्टॉक शुरुआत में लाल निशान पर खुले। और इसी के साथ टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी जैसी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बात करें रुपए और डॉलर की तो भारतीय रुपए में डॉलर की तुलना में गिरावट देखने को मिली। रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में इस तरह की गिरावट की वजह दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी है।क्योंकि कोरोना भारत में भी काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मामले भारत में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मामले देखते ही देखते 1000 से भी ज्यादा हो गए हैं। जबकि काफी लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के मामले 901 है जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया। इसी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार गिरावट आ रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों में सेंसेक्स 927.95 अंक यानी 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 30,874.72 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 326.40 अंक यानी 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ 8967.85 के स्तर पर खुला था।