बीते सप्ताह में सेंसेक्स अंक में आई इतनी गिरावट
वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग, ऑटो, धातु और हेल्थ केयर समूह में हुई मुनाफावसूली से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गिरावट में आ गए जिससे बीएसई का सेंसेक्स 654.54 अंक गिरकर 50889.76 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.55 अंक टूटकर 14981.75 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में अगले सप्ताह भी मुनाफावसूली की आशंका जताई जा रही है इसलिए छोटे निवेशकों विशेषकर खुदरा निवेशकों को सतर्कता पूर्वक निवेश करने की सलाह दी गई है।
वहीं बीएसई के मिडकैप में बीते सप्ताह वृद्धि दर्ज की गयी और वह 124.49 अंक की बढ़त के साथ 20,035.52 अंक तक पहुंचा जबकि स्मालकैप में भी वृद्धि दर्ज की गयी और वह 241.36 अंक चढ़कर 19,863.41 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रम के साथ ही घरेलू बाजार में अर्थव्यवस्था को लेकर ऐसे कोई बेहतर संकेत नहीं दिख रहे हैं जिससे अगले सप्ताह बाजार को बल मिल सके। इसके मद्देनजर छोटे निवेशकों को निवेश में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि विदेशी निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं जिससे बाजार में गिरावट देखी जा सकती है।