सेंसेक्स में बढ़त! वित्तीय शेयरों में आई तेजी, रुपया चढ़ा चार पैसे…
वित्तीय शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 346.55 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 346.55 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,225.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 88.40 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 14,460.30 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढने वाले प्रमुख शेयर थे।
मंगलवार को बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार
दूसरी ओर आरआईएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 746.22 अंक या 1.50 प्रतिशत टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 218.45 अंक या 1.5 प्रतिशत लुढ़ककर 14,371.90 अंक पर आ गया था।
हालांकि, सेंसेक्स ने इससे एक दिन पहले ऐतिहासिक 50,000 का स्तर पहली बार छुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विश्लेषकों का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान, तिमाही आय और आगामी आम बजट के बीच इस सप्ताह बाजार अस्थिर रह सकते हैं। भारतीय शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को बंद रहेंगे।
अमेरिकी मुद्रा में आई कमजोरी
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 72.93 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने बताया कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.95 पर खुली और बढ़त दर्ज करते हुए 72.93 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले सिर्फ चार पैसे की बढ़त दर्शाता है।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 72.97 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 90.12 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 55.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
सेंसेक्स- निफ्टी में गिरावट
बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर खुला। एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार भी नरम रहे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 152.69 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 49,472.07 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) भी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा गिरावट में रहीं। इनके विपरीत बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त में रहे।