सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 51,411 पर खुला, निफ्टी 15,417 पर खुलकर बनाया रिकाॅर्ड

नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी शेयर बाजार (Share Market Today) की शुरूआत बढ़त के साथ हुई. शुक्रवार को BSE के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 295.78 अंक यानी 0.58 फीसदी बढ़त के साथ 51,411.00 पर खुला. BSE पर 30 में 24 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ NSE Nifty पर तकनीकि इश्यू आ रहा है. हालांकि, कुछ देर बाद इसे साॅल्व कर लिया गया. जिसके बाद निफ्टी 79.75 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 15,417.60 पर खुला. इससे पहले वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में रही तेजी

BSE पर आज शुरूआती कारोबार के दौरान, ONGC, Hdfc, Hdfc Bank, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, NTPC, हिन्दुस्तान युनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, एलटी, मारुति, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्रा सीमेंट, एक्सिस बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और टेक महिन्द्रा के शेयर में तेजी दिखी. वहीं, सनफार्मा, डाक्टर रेड्डी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. इसके साा ही M&M, नेस्ले इंडिया, बजाज आॅटो, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

मेटल सेक्टर के शेयरों में बढ़त

BSE SmallCap और BSE MidCap बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल कंपनियों के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. OIL & GAS शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त है. वहीं, पावर, रियल्टी और आॅटो कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी जा रही है.

ये हैं टाॅप गेनर और लूजर्स

NSE पर टाॅप गेनर में टाटा स्टील, Eicher motor, JSWSTEEL, HINDALCO, GRASIM के शेयर रहे. वहीं, लूजर में सनफार्मा, डाॅक्टर रेड्डी, विप्रो, सिप्ला और नेस्ले इंडिया के शेयर हैं.

2,192 कंपनियों के शेयरों में कारोबार

Bse पर सुबह के कारोबार के दौरान, कुल 2,192 कंपनियों के शेयर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें 1,503 में बढ़त और 608 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज का मार्केट कैप 2 करोड़ 21 लाख रुपये है.

Related Articles

Back to top button