गोंडा में नरकंकाल मिलने से सनसनी
![नरकंकाल](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/02/q19.jpg)
गोण्डा, उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पुलिस चौकी के पास जलकुंभी मे आज नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी ।
ये भी पढ़े- सहारनपुर ने बड़ा हादसा, मोटरसाईकिल सवार युवक की एक्सीडेंट में मौत।
पुलिस नें कंकाल को परीक्षण के लिये भेज दिया है । एससीपीएम पुलिस चौकी के निकट स्थित एक नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस नें मौके पर पहुंच कर कंकाल की पहचान उसके कपड़े से कटरा बाजार थानाक्षेत्र के कोरियनपुरवा नकही के रहने वाले प्रदीप कुमार के रूप मे की है ।
प्रदीप 20 दिसंबर से लापता था । उनके भाई रामनिवास की रिपोर्ट पर पुलिस प्रदीप की तलाश मे जुटी थी ।