वरिष्ट पत्रकार अभिलाष अवस्थी महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बने

वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी अपनी बेबाक और सटीक बोली के लिए  जाने जाते है , हिंदी मीडिया जगत में इनकी गिनती उम्दा पत्रकारों मे से एक होती है

 

 

वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी अपनी बेबाक और सटीक बोली के लिए  जाने जाते है , हिंदी मीडिया जगत में इनकी गिनती उम्दा पत्रकारों मे से एक होती है, अभिलाष जी ने अपने जीवन के कई साल हिंदी मीडिया जगत और साहित्य को दिया है लेकिन अब अभिलाष अवस्थी जी ने एक और उपलब्धि अपने जीवन में शामिल की है , वरिष्ट पत्रकार अभिलाष अवस्थी को महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकैडमी का अध्यक्ष बना दिया गया है

राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार ने जाते-जाते महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी का गठन कर दिया था। हालांकि अकादमी में नियुक्ति का शासनादेश शिंदे सरकार आने के बाद 4 जुलाई को जारी हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी को अकादमी का कार्याध्यक्ष बनाया गया है। जबकि दो गैर हिंदीभाषियों को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

 

राज्य सरकार के सांस्कृतिक विभाग की तरफ से बीते 4 जुलाई को जारी शासनादेश के मुताबिक राज्य के सांस्कृतिक मंत्री महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष होंगे। बात दीगर है कि फिलहाल राज्य में कोई सांस्कृतिक मंत्री नहीं है। जबकि गैर सरकारी सदस्य के तौर पर अभिलाष अवस्थी को कार्याध्यक्ष व नीलम माणगावे व प्रवीण कुमार चौगुले को सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ पत्रकार अवस्थी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। धर्मयुग, दबंग दुनिया सहित कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके अवस्थी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर केंद्रीत पत्रिका ‘वर्ल्ड ऑफ प्रियंका’ का कई वर्षों तक संपादन भी किया।

अभिलाष जी को आपने  न्यूज़ नशा के प्राइम टाइम शो में देश व प्रदेश की राजनीति पर अपने विचार रखते हुए देखा होगा, रणनीति चाहे महाराष्ट्र की हो या फिर उत्तरप्रदेश की अवस्थी जी सत्ताधारियो पर अपने विचार खुल कर रखते है

अवस्थी ‘मुंबई हिंदी पत्रकार संघ’ के हिंदीसेवा पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। पिछले ढाई वर्षों से अकादमी के कार्याध्यक्ष का पद रिक्त था। आघाडी सरकार में सांस्कृतिक मंत्री रहे अमित देशमुख की संस्तुति पर यह नियुक्ति हुई है। न्यूज़नशा का पूरा परिवार अभिलाष जी की इस उपाधि के लिए बेहद खुश है!

Related Articles

Back to top button