कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने किया प्रदर्शन, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का फूंका पुतला
सहारनपुर। विद्युत विभाग की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ग्राम प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में विभिन्न जनसमस्याओं कोई और क्षेत्रों के लोगों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का पुतला फूंक अपना रोष जताया और 3 दिन में सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर महाप्रबंधक मेरठ का पुतला फूंकने की भी घोषणा की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय वालिया के नेतृत्व में शिवपुरी दिल्ली रोड एवं हकीमपुरा के क्षेत्रवासी घंटाघर स्थित बिजली घर पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता संजय वालिया ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित शिवपुरी कॉलोनी में घरेलू कनेक्शन को वाणिज्य कनेक्शन के रूप में दिया जा रहा है जिसका खुलासा उस समय हुआ जब क्षेत्र की श्रीमती सोम लता पत्नी राकेश कुमार ने अपने घर के लिए कनेक्शन का आवेदन किया तो विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें वाणिज्य कनेक्शन लेने को कहा गया और जब घरेलू कनेक्शन देने का दबाव बनाया गया तो वहां सभी के घरेलू कनेक्शन वाणिज्य कनेक्शन में बदल दिए गए जो उपभोक्ताओं का आर्थिक मानसिक शोषण है जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सैनी एवं इकराम खान ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हाल ही में शंकलापुरी रोड हकीमपुरा में जर्जर विद्युत तार गिर जाने के कारण हादसा हो गया और उसमें क्षेत्र के कई महिला समेत कई लोग झुलस गए जिसकी आज तक भी विभागीय अधिकारी द्वारा कोई खैर खबर नहीं ली गई उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों को विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा संविदा कर्मचारियों के वेतन में जो कटौती की जा रही है उसको बंद किया जाए तथा पिछले 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं उन्होंने विभागीय
अधिकारियों से मांग करते कहा कि कर्मचारियों का तत्काल भुगतान हो करंट से झुलसे लोगों को तत्काल मुआवजा मिले तथा जो घरेलू कनेक्शन वाणिज्य कनेक्शन किए गए हैं उन्हें तत्काल ही घरेलू में परिवर्तित किया जाए उन्होंने कहा कि 3 दिन के भीतर इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो पुन: प्रदर्शन कर महाप्रबंधक मेरठ का पुतला फूंका जाएगा