वरिष्ठ बीजेपी नेता ने खाया ज़हर, हालत नाजुक!
उत्तर प्रदेश: जनपद जौनपुर में कथित तौर पर पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर भाजपा नेता ने जहर खा लिया। बीते दिनों एक एक्सीडेंट के मामले में हाईवे जाम करने की आरोप में पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर ढूंढ रही थी। उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह का इसके पीछे हाथ बताया था ।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बक्शा पुलिस पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोपाल सिंह उर्फ भोले ने जहर खा लिया। आनन-फानन में उन्हें नगर के डॉ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल, 14 मई की भोर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की मौत हो गई थी।
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदर्शन किया। यही नहीं बीजेपी नेता भोपाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ।
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है। पुलिस हमें धनन्जय के पैरों पर झुकाना चाहती है।