महिलाओं को SHG में पंजीकृत करके बनाया गया आत्मनिर्भर, दी गयी ये जिम्मेदारी
भोपाल: मध्यप्रदेश में “मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी” ने भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में महिला आत्मनिर्भरता के लिए ‘‘निष्ठा विद्युत मित्र योजना” संचालित की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना में राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह में पंजीकृत महिलाओं को निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में अनुबंधित किया गया है। योजना से 200 से भी अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहा है।
बिजली चोरी भी रोकेंगी स्वयंसेवी महिलाएं
इस योजना में निष्ठा विद्युत मित्रों को बिजली बिल की वसूली और नये कनेक्शन, राजस्व वसूली, बिजली चोरी की रोकथाम आदि के काम दिए गए हैं। इसमें काम कर रही 224 निष्ठा विद्युत मित्रों ने 31 लाख रूपये से भी अधिक राजस्व वसूली की है। होशंगाबाद में 86, दतिया में 1 एवं राजगढ़ में 5 नये कनेक्शन दिए हैं। योजना में कंपनी के भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, गुना एवं होशंगाबाद में निष्ठा विद्युत मित्र द्वारा राजस्व वसूली का अच्छा प्रतिशत रहा है।