:- जम्मू-कश्मीर में भूविज्ञान और खनन विभाग सचिव अमित शर्मा ने कहा है कि रियासी के सलाल में लीथियम मिला है वह भारत को वैश्विक नक्शे पर लाएगा. इसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में रोजगार भी नए आयाम पर पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा क्योंकि इसका इस्तेमाल EV, मोबाइल फोन आदि चीज़ों में होता है. अगर कच्चा माल अपने देश में ही मिल जाए तो उससे सामान बनाने की लागत में भी कमी आती है और हो सकता है कि आने वाले समय में वस्तुओं की किमतों में भी फर्क पड़े. इसकी खोज के बाद आत्मनिर्भर भारत को भी नए आयाम छूने को