हरिद्वार ओर सहारनपुर में नजर आया,अद्भुत कुदरती नज़ारा ,,मामले को लेकर आशंकित हुए लोग, वैज्ञानिकों ने।
हरिद्वार ओर सहारनपुर में नजर आया,अद्भुत कुदरती नज़ारा ,,मामले को लेकर आशंकित हुए लोग, वैज्ञानिकों ने।
*हरिद्वार ओर सहारनपुर में नजर आया,अद्भुत कुदरती नज़ारा ,,मामले को लेकर आशंकित हुए लोग, वैज्ञानिकों ने। इसे बताया विशिष्ट खगोलीय घटना Halo या प्रभामंडल,,,,* रविवार दोपहर दोनों स्थानों हरिद्वार व सहारनपुर में छुटमलपुर के आसपास के स्थानों पर सूरज के चारो ओर बडा ओर चमकदार वलय देख अचंभे में पड़ गए कुछ लोग जहां इसे अनहोनी बताते नजर आए वंही लोग कौतूहल वश इसकी फोटो व वीडियो भी बनाते नजर आए ।कावड़ यात्रा और सावन के महीने में ये अद्भत घटना चर्चा का विषय बनी हुई है वही मौसम विज्ञानी डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि ये कभी कभी बरसात के दिनों में होने वाली खगोलीय घटना है जिसमें सूरज के चारो ओर बड़ा और चमकदार या काला घेरा बन जाता है जिसे विज्ञान की भाषा मे Halo या प्रभामण्डल कहते हैं । जो कुछ सीमित या बड़े क्षेत्रफल में दिख सकता है ।