वित्र मंत्री को देख योगी ने दिया अपने विधायकों को आईपैड खरीदने का आदेश! जाने क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में विधान मंडल का बजट सत्र (Budget Session) 18 फरवरी से शुरू होने वाला है। वही इस बजट सत्र से पहले इस बार योगी सरकार (Yogi Government) सभी विधायकों (MLA) को एप्पल का आईपैड (टैबलेट) देने वाली है।
क्या आपको भी यकीन नहीं हो रहा है…. लेकिन ऐसा जल्दी होने वाला है। आपको बता दे की विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा है की सत्र से पहले सभी विधायक एप्पल का आईपैड खरीदना होगा, जिसका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
वही इस भुगतान की राशि 50 हजार रुपए तय की गई है। तो वही इस तरह से सदन के 500 विधायक टैबलेट खरीदने वाले है। इसमें सरकार के लगभग 2.5 करोड़ की राशि खर्च होगी।
विधायकों का कहना है कि यह कवायद पेपरलेस वर्ककल्चर को बढ़ावा देने के लिए की जा रही हैं।
योगी सरकार ने जारी किया आदेश
इससे पहले मंत्रियों को पेपरलेस कल्चर में काम करने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। ट्रेनिंग में सभी मंत्रियों को लैपटॉप, आईपैड के साथ आमंत्रित किया गया था। इसमें मंत्रियों को बताया गया कि कैसे वह इन डिजीटल उपकरणों का इस्तेमाल अपने सरकारी काम में कर पाएगे। वैसे कई मंत्री पहले से ही इनका उपयोग प्रभावी तरीके से करते रहे हैं।