कोरोना महामारी को देखते हुए एक बड़े व्यापारी ने चांद पर मां के लिए खरीदा प्लाट

सहारनपुर देश के कई बड़े उद्योगपतियों व फिल्मी सितारों के बाद सहारनपुर जनपद के व्यापारी ने भी चांद पर खरीदा प्लॉट। अपनी मां के लिए चांद पर खरीदा प्लॉट। यूएसए से कराया प्लॉट का रजिस्ट्रेशन।व्यापारी ने अपनी मां को तोहफे में देने के लिए चांद पर लिया प्लॉट। न्यूयॉर्क की कंपनी इंटरनेशनल लूनर लैंडस से ऑनलाइन खरीदी 1 एकड़ जमीन। ₹5 लाख रु ऑनलाइन एडवांस कराए जमा देश में बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी बड़ी लहर की आशंका। व साथ ही ब्लैक फंगस के बाद येल्लो फंगस बीमारी के डर से सहारनपुर के व्यापारी की चांद पर घर बनाने की तैयारी।

जनपद सहारनपुर के हकीकत नगर निवासी अश्वनी सुखीजा ने बताया कि उनका प्लाट लेने का मकसद है रहा है की उनके दोस्त ने चांद से प्लॉट लिया दोस्त ने कहा कि आप भी लीजिए मन में उत्साह रहा और मैंने भी अपने दोस्त के साथ चांद उसकी बीट के हिसाब से प्लाट लिया है अपनी मां को यह प्लॉट समर्पित करना था मन में बड़ी इच्छा थी और बड़े-बड़े फिल्मी स्टार को देखते हुए मन में इच्छा थी चांद पर प्लाट लेने की और कोरोना की महामारी को देखते हुए लगातार नई नई बीमारी आ उत्पन्न हो रही है इसलिए हमने चांद पर प्लाट लिया है और हम लोगों में खुशी का माहौल है

Related Articles

Back to top button