एग्जिट पोल में आप की जीत को देखते हुए अखिलेश यादव ने कहा दिल्लीवासियों ने भाजपा की नकारात्मक राजनीति को नाकारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज दिल्ली में वोटिंग हुई। इस वोटिंग में तीन बड़ी पार्टियों पर सबकी नजर है। आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही पार्टियां दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं देश भर के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को सत्ता मिलती हुई नजर आ रही है। वही एग्जिट पोल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने चुनाव के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं भी दी थी पूर्णविराम उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अरविंद केजरीवाल के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था की दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाएं। वहीं अब एग्जिट पोल को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि “एग्ज़िट पोल के आँकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की नफ़रत भरी नकारात्मक राजनीति को आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा | ये है ‘नये परिपक्व व युवा भारत’ का संदेश कि जो भी देश की तरक़्क़ी, लोगों की भलाई और अमन-चैन का काम करेगा जनता उसी को चुनेगी |

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button