Kisan Andolan: राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देखे इसलिए मिलने आए – संजय राउत

केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों (Farmers) का आंदोलन 69वें दिन भी जारी है। पिछले दो महीने से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को देश के विभिन्न दल अपना समर्थन दे चुके हैं। वहीं समय-समय पर कुछ विपक्षी नेता किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इनके आंदोलन में शामिल होते रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंचे। यहां उन्होंने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मुलाकात की। इस दौरान राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ है और उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती हैं।

राकेश टिकैत से मिले शिवसेना सांसद
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत और संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मिले। इसे दौरान राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारे शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं। राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है। हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे। सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए।’

 

संजय राउत ने कहा- जय जवान, जय किसान
इससे पहले शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘किसान आंदोलन जिंदाबाद। मैं आज आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए दोपहर एक बजे गाजीपुर बॉर्डर जाऊंगा। जय जवान, जय किसान।’

 

Related Articles

Back to top button