उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी के बाद की तस्वीरें, देखे
उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से आपदा आ गई है। ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। स्टेट कंट्रोल रूम के अनुसार, गढ़वाल की नदियों में पानी ज्यादा बढ़ा हुआ है। करंट लगने से कई लोग लापता बताए जा रहे है।
फिलहाल हम आपको त्रासदी से जुड़ी तस्वीरे दिखा रहे है
धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त सुरंग में मलबा भरा, 170 लापता
इंडियन आर्मी के रात भर चले प्रयासों के बाद टनल खुल गई है,
जो मलबे से बंद हो गई थी। आर्मी फील्ड हॉस्पिटल घटनास्थल पर ही घायलों को इलाज मुहैया करा रहा है।