योगी पर टिप्पणी कर फंस गई ये पंजाबी सिंगर, 10 साल की सज़ा वाली एफआईआर!
पंजाब की गायिका और अभिनेत्री हार्ड कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी | इस आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उन पर वाराणसी जिले के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है | उन पर आईपीसी की 124 ए, 53 ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है | अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर पर यह केस दर्ज किया गया है |
शिकायतकर्ता की माने तो ये सभी धाराएं नॉनबेलएबल है और इसमे 10 साल से ऊपर की सजा है। अगर हार्ड कौर इस मामले में लिखित माफी नही मांगती तो उनकी गिरफ्तारी तक कोशिश जारी रखी जाएगी । वहीं पुलिस ने भी बताया कि पंजाबी पॉप गायिका पर आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिए गया है, क्योंकि शिकायतकर्ता के मुताबिक हार्ड कौर ने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर देश के वरिष्ठ नेताओ पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।