सुरक्षा बलों को नये तरह के मोर्चे लड़ने को करना होगा तैयार: राहुल
दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को जिन मोर्चों पर लड़ने के लिए तैयार यानी ‘डिजाइन’ किया गया था उस सोच में बदलाव लाना होगा और विरासत में मिली व्यवस्था को बदलकर उसे सीमारहित युद्ध के लिए तैयार करना होगा।
गांधी ने ट्वीट किया “भारतीय सुरक्षा बलों को 2.5 फ्रंट का युद्ध लड़ने के इरादे से डिज़ाइन किया गया है और यह पुराना पड़ चुका है। हमें अब सीमारहित युद्ध की तैयारी करनी चाहिए। यहां परंपरा और विरासत की बात नहीं है बल्कि यह बात हमारे सोचने के तरीके को बदलने और एक राष्ट्र के रूप में कार्य करने के संदर्भ में है।”
ये भी पढ़े- कोविंद ने कोलकाता अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया
कांग्रेस नेता के 2.5 फ्रंट का आशय है कि हमारे सुरक्षा बलों को चीन और पाकिस्तान सीमा पर युद्ध के साथ ही आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार किया गया है। उनका कहना है कि अब स्थितियां बदली हैं और नये ढंग के युद्ध के मोर्चे पर लड़ने के लिए उन्हें तैयार करने की जरूरत है।
पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी बजट में सैनिकों के भत्ते में कटौती करने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा “मिथ्याजीवी जी, सेनाओं को तो पैसा डकारने से बाज आ जाते। वोट बटोरने के लिए देश की सेना, पर कभी भत्ते काटते हैं और अब रक्षा बजट। शर्म करो।”