पुलवामा में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान किया शुरू
श्रीनगर 20 जनवरी (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलाें ने बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूदगी की जानकारी के मद्देनजर आज सुबह पुलवामा के डाबी मोहल्ला में जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसजीओ), सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कासो की शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें-ट्रंप ने पूर्व सलाहकार बैनन को माफ करने का किया फैसला
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल इलाके में घर-घर की तलाशी ले रहे है। इसके अलावा बागों और खुले मैदानों की भी जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी आतंकवादी से आमना सामना नहीं हुआ है।