भारत के लिए मानवीय सहायता लेकर दूसरा रूसी विमान रवाना
माॅस्को भारत के लिए मानवीय सहायता लेकर रूस का दूसरा विमान आज रात मॉस्को के समीप जुकावस्की हवाई अड्डे से रवाना हुआ।
हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने बताया कि पहले विमान ने स्थानीय समयानुसार 17.00 बजे उड़ान भरी जबकि दूसरा विमान 19.55 बजे यहां से भारत के लिए रवाना हुआ।
इससे पहले रूस ने भारत को 22 टन से अधिक कोविड-19 निरोधक उपकरण और दवाएं देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। इसमें 20 यूनिट ऑक्सीजन उपकरण, 75 फेफड़े वेंटिलेटर, 150 मेडिकल मॉनिटर और 200,000 पैकेज दवा शामिल है।