जिले के 107 मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय रिफ्रेशर की दी गई ट्रेनिंग
सहरसा। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर गुरुवार को खेल भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिले के 107 मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित की गयी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 एवं अन्य अद्यतन दिशा निर्देशों के संदर्भ में सभी मास्टर ट्रेनरों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षक की भूमिका में स्वयं सभी को अवगत कराया एवं उनका उन्मुखीकरण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान दल कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी एवं अन्य को आपके स्तर से प्रशिक्षण दिया गया है। महिला मतदान दल कर्मियों को भी आपके द्वारा दो बार प्रशिक्षण दिया गया है। आज का प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा निर्देश से आपको अवगत कराया जा रहा है। जिससे आप प्रेसनोट निर्गत होने के बाद जब वास्तविक रूप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ होंगे तो आप सभी स्तर के निर्वाचन कर्मियों को भलीभांति प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि पुराने एवं अद्यतन दिशा निर्देश के संबंध में किसी को किसी प्रकार का संशय ना हो। ई.वी.एम., वी.वी.पैट निर्वाचन प्रक्रिया विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का संधारण, मतदान की प्रक्रिया एवं निर्वाचन में क्या करना है या क्या नहीं करना है सहित सभी विषयों से संबंधित अद्यतन दिशा निर्देशों को स्पष्टता के साथ आत्मसात करें ताकि अच्छे तरीके से आपके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा सके। अच्छे तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराना तभी संभव है जब प्रशिक्षण अच्छे रूप में प्रदान किया गया हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नये दिशा निर्देश के आलोक में जिस मतदान केन्द्र पर 500 से कम मतदाता हैं वहां पी3 नहीं रहेंगे। पी2 हीं पी3 का काम करेंगे। ऐसे जिले में 70 मतदान केन्द्र चिन्हित हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी एवं सफल रूप में मतदान तभी संभव है जब मतदान दल कर्मियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है।