शोपियां में तलाश एवं घेराबंदी अभियान फिर शुरू
श्रीनगर, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तलाश एवं घेराबंदी अभियान सोमवार को फिर शुरू किया।
शोपियां में रविवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। तलाश एवं घेराबंदी अभियान शनिवार रात को शुरू की गई थी।
अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर शोपियां में शनिवार रात से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है।
ये भी पढ़े – जम्मू में 1.92 करोड़ के फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज
इस बीच कल मुठभेड़ स्थल के पास हुई झड़प में तीन युवक और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट, आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने शोपियां के रावलपोरा गांव में अभियान फिर शुरू कर दिया।