पीलीभीत : SDM चन्द्रभानु सिंह का बेतुका तुगलकी फरमान, शिकायत करने आये किसान की मुंडवाई मूंछ
पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में ग्राम पंचायत में हो रहे अवैध नाले और खड़ंजे की शिकायत करने पहुंचे किसान को तुगलकी फरमान सुनाते हुए SDM ने किसान की मूंछे मुड़वा दी, जिससे बड़ी संख्या में नाराज किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए है |
दरअसल ये पूरा मामला तहसील पूरनपुर के गाँव चंदोखा का है | यहां के रहने वाले 60 वर्षीय किसान बेनीराम की माने तो उनके गांव में ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा नाली और खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो काफी घटिया और मानक के विरुद्ध कराया जा रहा है | जिसकी शिकायत लेकर वो SDM पूरनपुर के पास पहुँचे थे | शिकायत सुनते समय sdm किसान से नाराज हो गए और पुलिस को बुलवाकर किसान को गिरफ्तार करा लिया और थाने लेजाकर सजा के तौर पर किसान की मूछें मुड़वा दी और किसी से शिकायत करने पर किसान को धमकी देकर छोंड़ दिया।
मूछे कटने के बाद किसान घर पहुंचा और उसने लोगों को बताया,जिससे किसान नाराज हो गए और एक साथ एकतत्र होकर sdm के विरूद्ध तहसील पहुंच कर धरने पर बैठ गए है | किसानों का कहना है कि घोटालेबाज प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय तुगलकी फरमान सुनाते हुए शिकायतकर्ता किसान की ही मूंछे मुड़वा दी गई है | ये कहाँ का न्याय है।
सतविंदर सिंह कहलों। जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, पीलीभीत ने बताया कि पूरनपुर के ग्राम चंदोखा में नाली खड़ंजे को लेकर कुछ समस्या थी। चंदोखा का गांव का प्रधान। किसान को नाजायज परेशान कर रहा था। उसी की शिकायत लेकर किसान एसडीएम के पास पहुंचा था। एसडीएम साहब ने उसकी शिकायत ना सुनकर। किसान की बेज्जती की और उसकी मूंछे मुड़वादी। आज उसी मूंछ की लड़ाई को लेकर किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और किसान आए हैं और आज हम एसडीएम साहब से जवाब लेकर जाएंगे कि आपने उसकी बेज्जती की है हम आपके साथ क्या सुलूक करें ।
बेनीराम पीड़ित किसान : चकरोड की शिकायत को लेकर आए थे। खड़ंजा नाजायज पड़ा था | एसडीएम ने हमारी शिकायत नहीं सुनी और हमें मारा | साथ हमारी मूंछे कटवा दी हमें जान से मारने की धमकी दी।
सरकार लगातार ये जानकारी जन-जन तक पहुंचती रही है कि किसी भी विभाग के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कोई भी जनता का व्यक्ति कर सकता है,और सरकार का ये नारा भी है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है | फिर इस किसान को सरकार के अधिकारी द्वारा ये तुगलकी फरमान सुनकर उसकी मूंछे मुड़वादी गई ये बड़ी ही शर्मनाक घटना मानी जा सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I